छापामारी- झोला छाप डाक्टरों पर गाज!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्रामीण अंचलो में सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंह और एसडीएम अम्रतपुर ने एक संयुक्त छापामारी अभियान में झोला छाप डाक्टरों को दबोचने का प्रयास किया लेकिन दल के पहुचने से पहले सभी डाक्टर भाग गए| एक डाक्टर के खिलाफ ऍफ़ आई आर की तैयारी की जा रही है| लेकिन इस बात का जबाब किसी के पास नहीं है कि सरकारी डाक्टर गाँव में इलाज करते नहीं है ऐसे में ग्रामीणों का इलाज कौन करेगा|

गुरूवार दोपहर को अम्रतपुर तहसील क्षेत्र में सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंह ने सहयोगी कर्मचारी ऋषि तिवारी और एसडीएम एक संयुक्त छापामारी अभियान चलाया| छापे के दौरान टीम को अम्रतपुर और राजपुर में कोई डाक्टर नहीं मिला| पहले से चिन्हित अड्डो से डाक्टर दुकान बंद कर भाग गए| इसके बाद ये टीम ग्राम दहलिया पहुची जहाँ डॉ रामबाबू अपने क्लिनिक पर मिले| ये क्लिनिक उनकी पत्नी के नाम चल रहे मेडिकल स्टोर पर चलता पाया गया| डॉ रामबाबू मौका देख खिसक गए| उनका सामान टीम से कब्जे में ले लिया और ऍफ़आईआर की तैयारी की जा रही है|