UP में जंगल राज चरम पर: CMO की ह्त्या या आत्महत्या!

Uncategorized

सुबह 8 बजे से गायब थे सचान……..

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज चरम पर पहुंच चुका है। यहां पर दो-दो सीएमओ की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी को दो दिन बाद पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले डा. सचान का शव जेल के अस्‍पताल के शौचालय में उन्‍हीं की बेल्‍ट से लटका पाया गया। शव पर चोटों के निशान व खून से साफ हो गया है कि डा. सचान की हत्‍या की गई है, लेकिन पुलिस इसे आत्‍महत्‍या करार देने में जुटी हुई है।

– सूत्रों के अनुसार डा. सचान जिला जेल के अस्‍पताल से सुबह आठ बजे से गायब थे। दिन भर की ढुंढाई के बाद उनका शव शाम 7:45 बजे शौचालय में मिला।

पुलिस एवं जेल के अधिकारियों को मीडिया से बात नहीं करने का फरमान।

– गुरुवार को रिहा हुए एक कैदी ने बताया कि बुधवार की शाम जेल में हलचल मची हुई थी। गिनती जहां रो चार बार होती है, कल तीन बार हुई। कैदियों को भोजन शाम 6 बजे की जगह 4 ही बजे करा दिया गया, साथ ही सभी कैदियों से कहा गया कि वो किसी से कोई बात नहीं करें।

– दोपहर 3 बजे पोस्‍टमॉर्टम के बाद जब पुलिस डा. सचान का शव लेकर उनके घर पहुंची तो उनकी पत्‍नी ने शव लेने से इंकार कर दिया। पत्‍नी ने कहा कि जब तक एम्‍स के डॉक्‍टर पोस्‍टमॉर्टम नहीं करेंगे, तब तक वो शव को स्‍वीकार नहीं करेंगी।

– अभी अभी पता चला है कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने डॉक्‍टरों की जिस टीम को डा. सचान के पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा था, उनमें से एक फरार हो गया। डाक्‍टर को फिलहाल कार्यमुक्‍त कर दिया गया है और निलंबन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

– 2:30 बजे। डा. सचान के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी उनके घर पर पहुंची हैं। यहां पर परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

– 2:20 बजे। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की तेज़ बौछारें भी छोड़ीं।

– 2:00 बजे। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

– 1:45 बजे। डा. सचान की जेल में मौत के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद रोड पर नेता अरविंद सिंह गोप के नेतृत्‍व में प्रदर्शन शुरू कर दिया। फैजाबाद रोड ब्‍लॉक कर दी।

– एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया है कि सुसाइड नोट पर डा. सचान के हस्‍ताक्षर नहीं हैं, लिहाजा इस नोट को फर्जी माना जा सकता है।

– भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने कहा है कि हो ना हो किसी बड़े घेटाले का खुलासा न हो जाये, इसलिए माया सरकार के बड़े नेताओं ने डा. सचान की हत्‍या करवायी है। उमा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

1:10 बजे: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि हो ना हो डा. सचान की हत्‍या मुख्‍यमंत्री मायावती के इशारे पर की गई है। बिना मुख्‍यमंत्री कार्यालय के इशारे के इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिये।

– 12:20 बजे। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती से इस्‍तीफे की मांग की। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि डा. सचान की हत्‍या के पीछे उन्‍हीं लोगों का हाथ है, जिन्‍होंने डा. आर्या और डा. बीपी सिंह को मरवाया। हो ना हो राज्‍य सरकार के अंदर ही कोई है, जिसने ये हत्‍यायें करवायी हैं।

– पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद से डा. सचान के भाई वाई के सचान ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

– दोपहर 12 बजे। डा. सचान का पोस्‍टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट आ गई है। उसके मुताबिक सचान की मौत नहीं हत्‍या है। हाथ, गले व जांघ की नंसे कटी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ज्‍यादा खून बहने के कारण मौत हुई, ना कि बेल्‍ट से लटकाये जाने से। रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि सचान की हत्‍या की गई है। रिपोर्ट की अधिकारिक रिपोर्ट शाम को सौंपी जायेगी। विसरा संभाल कर रख लिया गया है।

– 12:10 बजे डा. सचान की संदिग्‍ध मौत के साथ सीएमओ डा. विनोद आर्या और डा. बीपी सिंह की हत्‍याओं के कई राज दफ्न हो गये हैं। सचान की मौत से सफेदपोश जरूर राहत की सांस ले रहे होंगे।

– 11 बजे। सरकार ने जेलर, डिप्‍टी जेलर समेत पांच लोगों को सस्‍पेंड कर दिया। उधर पुलिस जो सुसाइड लेटर पेश किया है, उसमें लिखा है, ‘मेरी मौत का जिम्‍मेदार मैं खुद हूं।’ सुसाइट लेटर फॉरेंसिक विभाग ने जब्‍त कर लिया है। जांच चल रही है।

– पहले प्रशासन ने कहा कि उन्‍होंने अपनी कमर की बेल्‍ट से फांसी लगा ली, जबकि पीएमएस एसोसिएशन के डॉक्‍टरों का कहना है कि बेल्‍ट से फांसी नहीं लगायी जा सकती।

– सूत्रों से पता चला है कि इस हत्‍या में पूर्वांचल के माफिया का इस्‍तेमाल किया गया है। खबर है कि माफिया का सीधा संबंध जेल के एक अधिकारी से है।

– समाजवादी पार्र्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती का राज्य पर से नियंत्रण समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि डा. सचान की जेल में हत्या की गयी है जिसे किसी प्रकार स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

– कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि वो तो पहले से ही सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं।

– डा. सचान के भाई चीख-चीख कर मीडिया के सामने कह रहे हैं कि उनके भाई खुदकुशी कर ही नहीं सकते। उनकी हत्‍या की गई है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये।

– गुरुवार की सुबह डा. सचान का शव पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएमएस डॉक्‍टर एसोसिएशन की मांग पर यूपी के बाहर से डॉक्‍टरों की टीम बुलाई गई है।

– बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे डा. सचान का शव जेल अस्‍पताल के बाथरूम में उन्‍हीं की बेल्‍ट से लटका हुआ पाया गया। शव पर खून व चोट के निशान थे। पुलिस ने इस संदिग्‍ध मौत को आत्‍महत्‍या करार दिया। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद सुसाइड नोट पेश किया। देर रात हुई इस वारदात ने सरकार व पूरे सरकारी महकमे को हिलाकर रख दिया। राज्‍य का एक-एक नागरिक इस जंगलराज पर थूक रहा है।

-गत वर्ष 27 अक्टूबर को तत्कालीन सीएमओ परिवार कल्याण डा. विनोद कुमार आर्या की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गयी थी। भी उस हत्याकाण्ड का खुलासा हो भी नहीं पाया था कि उसी पद पर तैनात डा. बीपी सिंह की 2 अप्रैल को उसी अंदाज में सुबह की सैर के वक्त गोलियों से छलनी कर दिया।