चादर चढाने जा रहे थे अजमेर शरीफ
फर्रुखाबाद: बालरोग विशेषज्ञ डॉ रनवीर सिंह यादव अपनी पत्नी बच्चों व दोस्त अतुल यादव के साथ अजमेर शरीफ जा रहे थे रास्ते में बीती रात मार्ग दुर्घटना में ४ लोगों की मौत हो गई| बड़ा बेटा प्रथम को मामूली चोट लगी| जिससे शोक की लहर दौड गई|
लोहिया अस्पताल में स्थित कालोनी में रहने वाले डॉ रनवीर यादव बीती रात १० बजे अपनी पत्नी डॉ रीना यादव, पुत्र प्रथम व चंचल के साथ अजमेर शरीफ चादर चढाने के लिए रवाना हुए| उनके साथ लोहिया मेडिकल स्टोर के मालिक अतुल यादव रिश्तेदार गए|
बताया गया कि रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे सभी की मौत हो गई| डॉ रनवीर यहाँ जिले की नवाबगंज पीएचसी पर तैनाती के दौरान इटावा तबादले पर चले गए| उनकी पत्नी रीना ने मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में अंतिम वर्ष का बीते दिनों ही परीक्षा दी थी|
नगर सीमा के देवरामपुर निवासी सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम यादव की पुत्री रीना का एटा के मूल निवासी डॉ रनवीर का विवाह हुआ था| ५ वर्ष का प्रथम पढ़ता है, तीन वर्ष के चंचल के एडमीशन की तैयारी थी|
डॉ यादव के आवास के नीचे रहने वाले युवक आदित्य कुमार ने बताया कि डॉ रीना मेरे साथ ही पढती थी| बीती रात सभी लोग किसी मन्नत के पूरा होने पर खुशी में चादर चढाने अजमेर गए थे| सपने में भी नहीं सोचा था कि वह लोग वापस लौट कर नहीं आयेंगे|