मोहम्मदाबाद अस्पताल की दशा देख महिला आयोग की सदस्य नाराज

Uncategorized

फर्रुखाबाद : माहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर न तो कोई महिला चिकित्सक तैनात है और न ही यहां कोई एम्बुलेंस उपलब्ध है। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीरजा तिवारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों से अस्पताल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और इस स्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा वह इस संबंध में अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगी।

न एम्बुलेस उपलब्ध न महिला चिकित्सक तैनात

महिला आयोग की सदस्य नीरजा तिवारी ने अस्पताल में भर्ती महिला कमरुल निशां व रीना से हालचाल पूछे तथा दवाइयों के बारे में पूछतांछ की। प्रसव के बारे में पूछने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि अस्पताल में महिला डाक्टर नहीं है। मात्र दो नर्से ही तैनात हैं। उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड भी देखा। अस्पताल की टूटी-फूटी सड़क होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे गर्भवती महिलाओं को दिक्कतें होंगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि सड़क बनवाने के लिए नगर पंचायत से कहा गया है। बिजली आपूर्ति की समस्या से भी अवगत कराया।

विदित है कि लोहिया अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव के अनेक मामले हाल ही में सामने आने के बावजूद अधिकारी इस दिशा में अभी तक गंभीर नहीं हैं। जबकि जनपद स्तर पर अधिकारियों के बंगलों पर जहां एम्बुलेस वाहन घर का सामान बाजार से लाने या बच्चों को घुमाने में इस्तेमाल होती नजर आ जाती हैं।