बीटीसी में प्रवेश के लिए बदलेगी मेरिट प्रक्रिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीटीसी में एडमिशन के लिए मेरिट निर्धारण की प्रक्रिया बदलने जा रही है। मेरिट निर्धारण की प्रक्रिया ऐसी होगी जिससे प्रोफेशनल कोर्स वालों का दबदबा कम हो जाएगा। इस वर्ष एडमिशन के लिए मेरिट नई प्रक्रिया के आधार पर ही निर्धारित की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री धर्मसिंह सैनी ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब शीघ्र शासनादेश जारी करने की तैयारी है। इसके बाद बीटीसी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मौजूदा समय में हाईस्कूल, इंटर और स्नातक में मिले प्रतिशत को जोड़कर मेरिट का निर्धारण किया जाता है। उदाहरण के लिए हाईस्कूल में 75, इंटर में 60 और स्नातक में मिले 70 प्रतिशत को जोड़ने पर योग 205 बैठता है। इसे ही मेरिट मान लिया जाता है। इस आधार पर मेरिट निर्धारण से सबसे अधिक प्रोफेशनल कोर्स और केंद्रीय बोर्ड वालों को फायदा मिल रहा है। इसके चलते पिछले वर्ष बीटीसी में एडमिशन पाने वालों में सर्वाधिक प्रोफेशन कोर्स वाले थे।

एससीईआरटी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसमें हाईस्कूल में मिले कुल अंकों का 10 प्रतिशत, इंटर का 20 प्रतिशत और स्नातक में मिले कुल अंकों का 40 प्रतिशत देने का प्रस्ताव था। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को हाईस्कूल में 70 प्रतिशत अंक मिले हैं, तो उसे 7 प्रतिशत, इंटर में मिले 60 प्रतिशत का 12 अंक और स्नातक में मिले 80 प्रतिशत का 32 प्रतिशत अंक देते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।