टप्पेबाजों के भागने में सिपाही निलंबित, इंस्पेक्टर को चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज नगर में रोडवेज बस यात्रियों के साथ नगदी जेवरात की हुयी टप्पेबाजी की घटना को काफी गंभीरता से लिया| उन्होंने टप्पेबाजों के भागने में लापरवाही बरतने वाले कादरीगेट चौकी के सिपाही रामकुमार को निलंबित कर दिया और इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को आज सायं तक टप्पेबाजों को न पकड़ पाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागार ने कोतवाली पहुंचकर टप्पेबाजी की शिकार महिला यात्री नर्गिस रोडवेज बस परिचालक सुधीर कुमार तथा आरोपी गंगा सिंह से पूंछतांछ की| एसपी ने सीओ सिटी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सिपाही को हवालात में क्यों नहीं डाला|

श्री सागर ने पूंछतांछ के दौरान सिपाही रामकुमार से कहा कि तुम पुलिस की नाक कटवा रहे हो| पैसे लेकर मुलजिम छोड़ दिए| उन्होंने पीड़ित महिला से कहा कि सिपाही के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराओ उसे जेल भेजेंगें| उन्होंने लापरवाही बरतने के लिए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को हड्काकर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी तथा मामले की जांच सीओ सिटी डीके सिसोदिया को सौंपी|

सिपाही रामकुमार ने बताया कि मेरी रोडवेज बस स्टेशन पर ड्यूटी नहीं थी| मै एसपी के ही निर्देश पर एक घायल की डाक्टरी रिपोर्ट लेने लोहिया अस्पताल जा रहा था तभी मुझे बस स्टेशन पर चार लोग सौंपे गए| अकेले होने के कारण तीन लोग भाग गए|

रोडवेज बस स्टेशन के कर्मचारी नेता जनडेल सिंह ने एसपी से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि बीते दिन मेरी जेब से रुपये निकालने का प्रयास किया गया था|