पुलिस ने पीड़ित को हवालात दिखाई
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी निवासी जदुवीर भुर्जी ने गायब पुत्री को तलाश न किये जाने के कारण जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया| घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया और पुलिस पूजा की जांच पड़ताल करने में सक्रिय हो गयी|
जदुवीर आज अपनी पत्नी ऊषा के साथ प्रातः १०:३० बजे डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचा| वहां उसने आत्महत्या करने के लिए केरोसीन उड़ेल लिया और आग लगाने का प्रयास करने लगा| इसी दौरान उसे चपरासी राजाराम ने पकड़ लिया|
उप जिलाधिकारी रवींद्र वर्मा ने जदुवीर व उनकी पत्नी ऊषा को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया| जदुवीर ने बताया कि राशन की दुकान से तेल लेकर आग लगाने के लिए गया था| उसने बताया कि ३० मई को विरोधियों ने १५ वर्षीय पूजा को गायब कर दिया| ४ जून को पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करने के बावजूद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की|
१४ जून को एसपी को भी शिकायती पत्र देने के बावजूद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुयी अब मरने के अलावा कोई चारा नहीं रहा| जदुवीर ने आशंका व्यक्त की कि सिविल लाइन मडैया निवासी सुधीर दिवाकर ने पुत्री को गायब करवाया है| उसी से मकान का विवाद चल रहा है|
कोतवाली के दरोगा नासिर हुसैन ने जदुवीर के विरुद्ध आत्म ह्त्या का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया| मिट्टी के तेल से शरीर भीगा होने व अनहोनी होने की आशंका होने के कारण पुलिस ने उसके कपड़े उतरवा दिए|