ट्रक दुकान में घुसा, एक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रुद्रपुर से इंदौर जा रहा चेसिस रविवार को मोहम्म्दाबाद में खिमसेपुर के पास एक दुकान में घुस गया। दुकान झोला छाप डाक्टर की थी। दुकान में उस समय डाक्टर या मरीज मौजूद नहीं थे। परंतु पास ही साइकिल पंक्चर की दुकान रखे  समरपाल निवासी न. दुर्जन घायल हो गया। ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने घायल समरपाल को इलाज के लिये लोहिया अस्पताल भेजा।