गेहूं खरीद: रखने को जगह नहीं,बरसात सर पर

Uncategorized


फर्रुखाबाद:  बरसात शुरू हो गई है लेकिन अब भी खरीद केंद्रों पर हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। इसमें सैकड़ों कुंतल गेहूं भीग जाने की भी चुका है। कितना गेहूं भीगा है, इसकी सूचना अभी तक प्रशासन के पास नहीं है। खाद्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि गेहूं भीगने की आशंका इसलिए नहीं है, क्योंकि खरीदा गया ज्यादातर गेहूं भारतीय खाद्य निगम को भंडारण के लिए दिया जा चुका है।

गंहू की सरकारी खरीद के दौरान जो गेंहूं खरीदा गया उसके भंडारण के लिये पर्याप्त व्यवस्थता न होने के कारण अनेक क्रय केंद्रों पर गेंहू खुले में पड़ा है। बरसात का मौसम आ चुका है। विगत दो तीन दिनों से छिटपुट वर्षा शुरू भी हो चुकी है। एफसीआई के पास भंडारण के लिये पर्याप्त स्थान नहीं है। सो क्रय केंद्रों से उठान में देरी हो रही है। शुक्रवार को हुई बारिश में काफी गेंहू भीग भी गया। जनपद के दौरे पर आये प्रमुख सचिव केएल मीना ने भी नवाबगंज व रजेपुर में क्रय केंद्रों पर गेंहू के भीगने की स्थिति पर नाराजगी जतायी थी।

हालांकि प्रशासन भंडारण की समस्या से इनकार करता है। अधकारियों का कहना है कि खरीद का 90 प्रतिशत गेंहू भंडारण के लिए दिया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बतया कि क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन कुछ न कुछ गेहूं खरीदा जाता है। इसलिए संभव है कि कहीं थोड़ा-बहुत गेहूं भीग गया हो। वैसे क्रय केंद्र प्रभारियों को खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।