30 जून तक बेसिक विज्ञान शिक्षकों के समायोजन के निर्देश

Uncategorized

महिलाओं व विकलांगों को विकल्प की सुविधार:

फर्रुखाबाद: शासन की ओर से बेसिक शिक्षकों का वार्षिक स्थानांतरण\समायोजन पूर्ण करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। शुरूआत पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित शिक्षकों की पूर्ति से की जानी है। विज्ञान/गणित  शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची ब्लाक स्तर पर जारी की जायेगी। इन सूची के आधार पर महिलाओं व विकलांग शिक्षकों को विकल्प देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बेसिक शिक्षा निदेशक डीसी कनौजिया की ओर से जारी नवीन आदेश के अनुसार 30 जून तक बेसिक शिक्षकों का वार्षिक स्थानांतरण\समायोजन पूर्ण किया जाना है। परंतु अभी तक शासन से नवीन पद सृजन का आदेश ही प्राप्त नहीं हुआ है। परंतु चूंकि शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुसार समस्त पर्वमाध्यमिक विद्यालयों में एक विज्ञान/गणित  शिक्षक की नियुक्ति का नियम है, इस लिये शुरूआत यहीं से की जा  रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने बताया कि जिन विद्यालयों में एक से अधिक विज्ञान/गणित  शिक्षक तैनात हैं उनमें से एक को हटा कर आवश्यकता वाले विद्यालयों में भेजा जायेगा। इसमें नियम यह है कि अधिक ठहराव वाले विज्ञान/गणित  शिक्षक को हटाया जायेगा। परंतु यदि किसी शिक्षक की सेवा निवृत्ति में दो वर्ष या उससे कम का समाय शेष् है तो उसको नहीं हटाया जायेगा।

डा. किशोर ने बताया कि सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं कि वह अपने ब्लाक से संबंधित विज्ञान/गणित  शिक्षक की आवश्यकता वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की सूची ब्लाक स्तर पर प्रकाशित कर दें। इस सूची के आधार पर हटने योग्य महिला व विकलांग शिक्षक तीन-तीन स्कूलों के विकल्प दे सकते हैं। समायोजन के समय इन विकल्पों पर यथा संभब विचार किया जायेगा। बीएसए ने बताया कि विज्ञान/गणित  शिक्षक की अर्हता वाले प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी आवश्यकता वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बतौर सहायक अध्यापक विज्ञान/गणित  शिक्षक तैनात किया जायेगा।