डीसीआरबी की फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले को एसओजी ने दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एआरटीओ में डीसीआरबी की फर्जी मोहर लगाये जाने के मामले में शनिवार को एसओजी ने एक आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी ने शनिवार को एआरटीओ में छापा मारकर डीसीआरबी रिपोर्ट की भी जांच की, व वाहन पंजीकरण लिपिकों से पूछताछ कर डीसीआरबी रिपोर्ट की प्रतियां कब्जे में लीं।

विदित है कि वाहनों को दूसरे प्रांत या जनपद में ट्रांसफर कराने के लिए पुलिस की अनापत्ति दाखिल करनी होती है। वाहन के किसी अपराधिक मुकदमे में वांछित नहीं होने की डीसीआरबी की रिपोर्ट के बाद ही एनओसी जारी की जाती है। इसके लिए पुलिस विभाग में भी का खेल होता है। वाहनों की एनओसी के लिए एआरटीओ में फर्जी डीसीआरबी रिपोर्ट लगाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ओपी सागर को मिली थी। एसपी के निर्देश पर शनिवार को दोपहर बाद एसओजी प्रभारी ने एआरटीओ में छापा मारा। पुलिस की गाड़ी देखते ही दलालों में भगदड़ मच गयी। एसओजी ने कार्यालय पहुंचकर एआरटीओ सियाराम वर्मा से वार्ता की तथा पंजीयन लिपिक अजय सिंह व आशुतोष शुक्ला से पूछतांछ कर जानकारी ली। एसओजी ने कई एनओसी ले जाने वाली वाहन की पत्रावलियों में लगी डीसीआरबी रिपोर्ट की प्रति अपने कब्जे में ले ली। एसओजी अपने साथ पेंटर श्यामबाबू को भी साथ लायी थी जिसके मोबाइल फ़ोन से किसी काल के सम्बन्ध में उससे पूछताछ की गयी लेकिन किसी नतीजे पर न पहुचने पर एस ओ जी ने उसे वापस भेज दिया|