परिजनों की खाद्य सामग्री रोकी: पेशी पर आये बंदियों का हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को पुलिस की वसूली के विरोध में पेशी पर आये एक बंदी की बहन द्वारा सिपाही की पिटाई कर दिये जाने से नाराज पुलिस कर्मियों ने शनिवार को पेशी पर आये सभी बंदियों के परिजनों के द्वारा लायी गयी खाद्य सामग्री दिये जाने पर रोक लगार दी। इसके विरोध में बंदियों ने कचहरी में हंगामा कर दिया। बात न्यायिक अधिकारियों तक भी पहुंची परंतु मांग नियम विरुद्ध होने के कारण मामला बना नहीं। आखिर बंदी हालात से समझौता कर जेल वापस चले गये।

विदित है कि शुक्रवार को पेशी पर आये एक बंदी की बहन ने भाई को पानी पिलाने के पुलिस द्वारा पचास रुपये की मांग किये जाने पर सिपाही पर चप्पल चला दी थी। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप शनिवार को पुलिस ने पेशी पर आने वाले बंदियों को परिजनों द्वारा लाई गयी खाद्य सामग्री दिये जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इसके विरोध में बंदियों ने न्यायालय की हवालात में ही हंगामा शुरू कर दिया। शोर शराबे की सूचना न्यायिक अधिकारियों तक पहुंची तो कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। कैदियों की मांग नियम विरुद्ध होने के कारण न्यायिक अधिकारियों ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में पुलिस के समझाने व धमकाने पर कैदी चुपचाप वापस जेल चले गये।