महिला IAS से बदसलूकी, सपा विधायक पर मुकदमा

Uncategorized

कानपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक महिला अधिकारी के सामने गालियों की बौछार करना विधायक को काफी भारी प़ड गया है। इरफान सोलकी नाम के समाजवादी पार्टी के यह विधायक कानपुर के आर्यनगर से का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक विधायक इरफान सोलंकी बिजली संबंधी शिकायत लेकर अपने समर्थक 25-30 का लाव-लश्कर लेकर कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के दफ्तर पहुंचे। विधायक जब अपने समर्थकों के साथ बिजली कंपनी की प्रबंध संचालक रितु महेश्वरी के दफ्तर में घुसने लगे, तो दरवाजे पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका और कहा कि वह थो़डा इंतजार करें। मैं आपके आने की सूचना मैडम को दे देता हूं। इतना सुनते ही इरफान सोलंकी का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया। वे गार्ड को एक तरफ ठेलते हुए महेश्वर के दफ्तर के अंदर घुस गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

यहां तक कि वह गाली-गलौच की भाषा पर उतर आए। हंगामा बढ़ता देख विभाग के दूसरे अधिकारी विधायक को मनाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और गार्ड को गालियां देने के साथ ही उन्हें देख लेने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद उनके समर्थकों ने भी अपने विधायक का पूरा साथ दिया।

रितु महेश्वरी उनसे शांत होने की अपील करती रहीं, लेकिन नेता जी ने उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया कि जनप्रतिनिधियों से कैसे बात की जाती है। करीब एक घंटे तक हंगामा करने के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ विदा हुए। दूसरी ओर बिजली कंपनी ने विधायक समेत उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।