दोस्त के तमंचे से नशेड़ी ने गोली मारकर जान दी

Uncategorized

तमंचा देने वाला दोस्त फरार

फर्रुखाबाद: घरेलू कलह के कारण नशेड़ी अधेढ़ ने जान दे दी| पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी|

शहर कोतवाली के ग्राम खानपुर निवासी ४५ वर्षीय दिनेश कुमार दीक्षित ने सायं काल घर में ही मौजूद था| उसी समय उसने आत्म ह्त्या करने के लिए कनपटी में गोली मारी| नजदीक से गोली लगाने से उसकी एक आँख व सिर उड़ गया| दिनेश की पत्नी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी महावीर मिश्रा ने पति के गोली मारी है|

घटना के बाद भयभीत महावीर अपने बाइक से गाँव से चला गया| शहर कोतवाली कृष्ण कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि घरेलू कलह के कारण दिनेश ने ३१५ बोर के तमंचे से गोली मारी| तमंचे को कब्जे में लिया गया है| उन्होंने बताया कि दिनेश पड़ोसी जिला हरदोई थाना अरवल के ग्राम दनियामऊ का मूल निवासी था| वह वहां की खेती बेंचकर यहाँ रहने लगा था|

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश अपने गाँव के मूल निवासी महावीर के साथ स्मैक का नशा करता था| दिनेश महावीर से तमंचा मांगकर लाया था| तमंचा देने के कारण ही महावीर गाँव से भाग गया|