न्यायिक अभिरक्षा में बैठाए गए सहायक चकबंदी अधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: न्यायालय की अवमानना किये जाने पर मेरापुर के सहायक चकबंदी अधिकारी विश्वकर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में बैठाया गया| बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजीव पारिया आदि ने एसीओ के पक्ष में पैरवी की|

एक अभियुक्त की जमानत संबंधी प्रपत्र जांच के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी मेरापुर विश्वकर्मा के पास भेजे गए| रिश्वत न मिलने के कारण एसीओ ने कागजों में हेराफेरी कर अदालत को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर दी| जिसके कारण आरोपी जमानत पर रिहा न हो सका| एसीओ के विरुद्ध शिकायत मिलने पर अदालत ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें तलब करने के लिए सम्मन भेजा|

अदालत न आने पर न्यायालय ने एसीओ के विरुद्ध गिरफ्तारी बारंट भेजा| एसीओ विश्वकर्मा आज अदालत पहुंचे और वहां मुस्कराने लगे तभी अदालत ने अवमानना करने के आरोप में अदालती कार्रवाई तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया| अदालती कार्य खत्म होने के बाद विश्वकर्मा को इस हिदायत के साथ छोड़ा गया कि वह कल तक सही जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत कर दे|

घटना की जानकारी देते हुए हरीशरण त्रिवेदी एडवोकेट ने बताया कि मैंने व अन्य कई अधिवक्ताओं ने भ्रष्ट सहायक चकबंदी अधिकारी को जेल भेजने की फ़रियाद की थी|