फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की ओर से जारी परिणामों के अनुसार जनपद में सर्वोच्च अंक एमएमएस इंटर कालेज की छात्रा अनुश्री यादव ने प्राप्त किये हैं। सुमित परमार दूसरे व शिखा शुक्ला तीसरे स्थान पर हैं।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में इस बार जनपद में सर्वोच्च मेरिट एसएमएस इंटर कालेज बबना की छात्रा अनुश्री यादव ने हासिल किया है। अनुश्री ने 87.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अनुश्री ने हिंदी में 89, अंग्रेजी में 87, गणित में 98, विज्ञान में 75, सामाजकि विज्ञान में 87 और कला में 91 अंक हासिल किये हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रहे सुमित परमार ने हिंदी में 92, अंग्रेजी में 89, गणित में 98, विज्ञान में 75, सामाजकि विज्ञान में 80 और संस्कृत में 87 अंक हासिल किये हैं। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहीं शिखा शुक्ला ने हिंदी में 88, अंग्रेजी में 79, गणित में 100, विज्ञान में 76, सामाजकि विज्ञान में 85 और संस्कृत में 76 अंक प्राप्त किये हैं।
शहरी स्कूलों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के एक विद्यालय के छात्रो द्वारा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जनपद के लोग भौचक्के रह गये हैं। एसएमएस इंटर कालेज बबना के कुल 412 छात्रों में से 41 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, व 19 छात्रों के 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हैं।