प्रदेश में नये बीपीएल सर्वे की तैयारियां शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दस वर्ष पुराने बीपीएल सर्वे से प्रदेश के गरीबों को अब जल्द निजात मिल जायेगी। केंद्र सरकार की तरफ से जारी नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार नया बीपीएल सर्वे इसी वर्ष अक्टूबर से शुरू हो कर दिसंबर तक समाप्त कर लियाजायेगा।

विदित है कि दस वर्ष पुराने बीपीएल सर्वे में वैसे ही इतनी खामियां थी, उसके बाद समय के साथ काफी परिस्थितियां बदली। दस वर्ष पूर्व रहे किशोर अब खुद कई बच्चों के पिता हैं। पारिवारिक स्थिति खराब होने के बावजूद उनको गरीबों के लिये बनी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नये सिरे बीपीएल सर्वे कराने को निर्णय किया है। सर्वे का प्रारूप लगभग तय हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में यह सर्वे ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से और नगर क्षेत्र में सर्वे किसी अन्य एजेंसी से कराने की योजना है। तकनीकी मदद केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी सर्वे के आधार पर बारहवीं पंचवर्षीय योजना का खाका तैयार किया जाना है।

सर्वे के लिये सात प्रश्न तय किये गये हैं। जिनके आधार पर शून्य से सात तक की रेटिंग दी जायेगी। जबिक विगत बीपीएल सर्वे के दौरान कुल १३ सवाल निर्धारित किये गये थे, और रेटिंग शून्य से चार के बीच दी गयी थी।