बाप की लापरवाही से इकलौते मासूम बेटे की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाप की लापरवाही से उसके इकलौते मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई| दुखी बाप लापरवाही के लिए अब काफी पछता रहा है|

थाना व कस्बा राजेपुर निवासी मुकेश शर्मा बीती रात नाली के किनारे चारपाई डालकर लेटा था| उसकी पत्नी एक साल का पुत्र वैभव को चारपाई पर लिटाकर घरेलू काम निवटाने लगी| मुकेश के करवट बदलने के कारण वैभव चारपाई से नाली में जा गिरा|

नाली में मलवा भरा होने के कारण बच्चे के मुंह से आवाज बाहर नहीं निकली बल्कि पेट में पानी चले जाने से उसकी तुरंत ही मौत हो गई| काफी देर बाद पत्नी रजनी दूध की बोतल लेकर चारपाई के पास पहुँची| वहां चारपाई पर बच्चे को न देखकर घबडा गई| कोहराम मच गया कि कोई बच्चे को उठा ले गया| लोगों ने बच्चे को टार्च से तलाश किया तो नाले में बच्चे का हाँथ दिख रहा था|

नाली से निकाले जाने पर बच्चा मृत निकला| रजनी मासूम को शरीर से लिपटाकर बुरी तरह रोती रही| और उस घड़ी को कोसती रही जब उसने बच्चे को पिता के हवाले किया था|