ह्त्या आरोपियों का तमंचा डकारने पर इंस्पेक्टर को लताड़

Uncategorized

एसपी ने रायफलें बरामद करने का दिया निर्देश

फर्रुखाबाद: थाना कम्पिल के ग्राम बौरा बंगस नगर निवासी ओमवीर सिंह ने भाई सत्यपाल हत्याकांड के मामले में थाना पुलिस की लापरवाही की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी| एसपी ओपी सागर ने इंस्पेक्टर सिराज अहमद को हत्यारोपियों का तमंचा डकारने तथा रायफलें बरामद न करने के लिए लताड़ा|

ओमवीर ने एसपी को बताया कि भाई की ह्त्या के मामले में गाँव के रामनरेश ठाकुर सहित आधा दर्जन लोग और थे| रामनरेश ने पुनः हमला करवाने के लिए अपने घर पर बाहरी लोगों को बुलवाया| मेरी शिकायत पर घर पर सुरक्षा ड्यूटी करने वाले सिपाहियों ने जब उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मकान के पीछे का दरबाजा खोलकर भाग गए| पुलिस के हड्काने पर रामनरेश की पत्नी घर से तमंचा लाकर पुलिस को दिया और कहा कि दो रायफलें और हैं वह भी थोड़ी देर बाद दे देंगे|

पीड़ित ओमवीर ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही इंस्पेक्टर सिराज अहमद मौके पर पहुँच गए| उन्होंने उन दोनों सिपाहियों को हड़काया कि तुम वहां तलाशी लेने क्यों गए थे? इंस्पेक्टर तमंचा लेकर चले गए| उन्होंने न तो रामनरेश की पत्नी को तमंचा लगाया और न ही मकान में रखी रायफलों को कब्जे में लिया|

बताया गया कि नामजद होने से बच गए हत्यारोपियों ने पीड़ित परिवार की तीस बीघा गन्ने की फसल चौपट कर दी है और वह पीड़ितों को धमकाकर गाँव से भगाने के प्रयास में हैं|