हाई स्कूल में फेल हो जाने के गम में छात्रा ने जहर पिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम खुशियों के साथ ही जिन्दगी से निराश होने की भी खबर लेकर आया| जो छात्र-छात्राएं किसी भी तरह पास हो गए हैं उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा उन्होंने पास होने की खबर देकर ढेरों बधाईयाँ बटोरी|

जो छात्र काफी प्रयास करने के बावजूद भी फेल हो जाते हैं उनके दिल पर क्या बीतती है यह तो वही जानते हैं| शहर कोतवाली के ग्राम मसेनी निवासी सुरेश चन्द्र बाल्मीकी की १७ वर्षीय पुत्री रीतू के लिए आज हाई स्कूल माध्यमिक बोर्ड का परिणाम जिन्दगी का सबसे बुरा दिन सावित हुआ| जब रीतू को पता चला कि वह पास नहीं हो सकी तो वह इस गम को बर्दास्त नहीं कर सकी उसने इसी विक्षिप्त अवस्था में घर में ही मौजूद नशीला पदार्थ पी लिया|

हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले गए| डॉ कमलेश शर्मा ने छात्रा का तुरंत ही उपचार शुरू किया और उसके नाक में नली डालकर जहरीला पदार्थ बाहर निकाला| हादसे की जानकारी मिलने पर मोहल्ले की दर्जनों महिलायें व पुरुष लोहिया अस्पताल पहुंचे| बताया गया कि रीतू ने मच्छर लोशन पी लिया|