बाबा रामदेव नींबू-पानी लेने को तैयार

Uncategorized

रामदेव को जबरदस्ती खिलाया जाएगा

हरिद्वार: करप्शन और ब्लैक मनी के मुद्दे पर हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में पिछले पांच दिन से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव से मिलने के लिए हरिद्वार प्रशासन के अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे। खबर है कि बाबा नींबू-पानी और शहद लेने को तैयार हो गए हैं।

बाबा की तबीयत को देखते हुए हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट और प्रशासन के आला अधिकारी बाबा रामदेव से मिलने के लिए पंतजलि योगपीठ पहुंचे। उन्होंने वहां बाबा के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बाद में उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं बाबा रामदेव अनशन तोड़ दें। मगर, बाबा अभी तक अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लूकोज तो बाबा को चढ़ाया ही जाएगा। जब भी जरूरत होगी। लेकिन बाबा नींबू पानी और शहद लेने को तैयार हो गए हैं। उन्हें थोड़ी देर में सीएमओ के कहने पर नींबू पानी और शहद दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले 5 दिनों में बाबा का वजन 66 किलो से घटकर 58 किलो हो गया है और उनके शरीर में पानी की बहुत ज्यादा कमी हो गई है।

इससे पहले आज सुबह बाबा रामदेव ने कहा था कि वह अपने संकल्प पर अडिग हैं और जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती हैं, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने अपने ऊपर लगे रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आज वह ट्रस्ट की सारी संपत्ति को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर देंगे। योग गुरु ने कहा कि जो लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि मेरे पास ब्लैक मनी है, वे जान लें कि ट्रस्ट के पास जो कुछ भी है वह 10 करोड़ लोगों के खून-पसीने की कमाई है।

उन्होंने रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल हुए समर्थकों से सरकारी मदद न स्वीकार करने की अपील करते हुए कहा कि जो कुछ भी ट्रस्ट का है, वह आपका ही है। रामदेव ने कहा कि ट्रस्ट घायलों के इलाज का खर्च उठाने में सक्षम है।

इससे पहले देर रात बाबा ने 11 हजार लोगों का सशस्त्र कैडर तैयार करने संबंधी बयान पर जबर्दस्त बवाल मचने के बाद बयान जारी करके सफाई दी। इसमें कहा गया कि बयान, अहिंसा जैसे गांधीवादी सिद्धांतों के आधार पर बल तैयार करने के परिप्रेक्ष्य में दिया गया था।