मायावती और बाबा रामदेव दोनों ही बेईमान: दिग्विजय सिंह

Uncategorized

लखनऊ। बाबा रामदेव पर कांग्रेस महासचिव का तरकश जारी है। अब से थोड़ी देर पहले लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस वार्ता की है। जिसमें उन्होंने राज्य में फैले अराजकता पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार पर धावा बोला। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव एक साजिश रच रहे हैं जिसमें उनका साथ भाजपा, आरएसएस के अलावा मायावती भी दे रहीं है।

जिस तरह मायावती कहती कुछ हैं और करतीं कुछ हैं उसी तरह बाबा ने भी वादा खिलाफी की है। कहना गलत ना होगा कि माया और बाबा रामदेव दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों की ही बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। दोनों ही बेईमान हैं। अगर कल दोनों एक हो गये तो जनता को अचरज नहीं होना चाहिए।

उमा भारती की भाजपा में वापसी पर दिग्गी राजा ने कहा कि भाजपा की तो कोई पहचान ही नहीं है। सत्ता लोभी भाजपा तो जरूरत पड़ने पर गधे को भी बाप बना लेती है इसलिए अगर उमा की वापसी पार्टी में हुई है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं हैं। वो उन्हें इस्तेमाल करके छोड़ देंगी। उमा के आने से उत्तर प्रदेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस अपना काम करती रहेगी।

आपको बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। केन्द्र में तो सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है। बड़े दिन बाद कांग्रेस को भट्टा परसौल के रूप में यूपी में एक मु्द्दा मिला है जिसे वो पूरी तरह भूनाना चाहती है