टूटी हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आनें से नलकूप आपरेटर घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) टूटी हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आनें से नलकूप आपरेटर घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

शहर क्षेत्र के लाल सराय में नगर पालिका का नलकूप नंबर 8 स्थापित है| जिसमें आपरेटर के पद पर मोहल्ला घेरशामू खां निवासी इमरान व किसानन नगला बढ़पुर निवासी 28 वर्षीय अजय पुत्र जबाहर लाल कार्य रत हैं | सुबह दोनों आपरेटर इमरान व अजय नलकूप की तरफ पंहुचे तो पहले से टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन पर अजय का पैर पड़ गया, जिससे वह चिपक गया, आस-पास के लोगों और उसके साथी इमरान नें डंडा आदि की मदद से इसे अलग किया , लेकिन तब तक अजय झुलस कर गंभीर हो गया, उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|