प्रतिबंधित पशु काटने की सूचना पर पंहुची पुलिस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रतिबंधित पशु काटने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पंहुचा, पुलिस आनें की भनक से आरोपी मौके से फरार हो गये| पुलिस को मौके पर मिले मांस का नमूना संग्रहित कर परीक्षण के लिए भेजा गया|
थाना कादरी गेट के ग्राम अमेठी जदीद निवासी बन्नें खां के घर पर प्रतिबंधित मांस काटने और बिक्री होनें की सूचना डायल 112 को दी गयी| सूचना मिलने पर डायल 112 के साथ ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा कादरी गेट चौकी प्रभारी केके कश्यप मौके पर पुलिस बल के साथ पंहुचे, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गये| पुलिस नें पशु विभाग के चिकित्सकों को सूचना दी| सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक मनोज कुमार शर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी नीरज प्रताप सिंह आदि ,मौके पर पंहुचे और मांस का नमूना लिया|
पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा नें बताया की मौके पर मिले मांस का नमूना संग्रहित कराया गया है, नमूने का परिणाम आनें के बाद विधिक कार्यवाही होगी|