फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हाई-वे पर सड़क अचानक पतली होनें के चलते दो बड़े वाहन पलट चुके है, भला हुआ की कोई जनहानि नही हुई, उसके बाद अभी तक सड़क पर चेतावनी संकेत नही लगाया गया| जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंताजर कर रहें हैं|
दरअसल इटावा-बरेली हाई-वे का निर्माण लगभग पूर्ण हैं| जिसके चलते नेकपुर एआरटीओ कार्यालय तक डिबाइर वाला फोर लेन है| लेकिन
एआरटीओ कार्यालय के लगभग सामने से नेकपुर के पुल तक पतला मार्ग है| जिसके चलते हाई-वे से नेकपुर के पुल की तरफ बढ़नें वाले वाहन चालक समझ नही पाते की आगे पतला सड़क है| नतीजन विगत दिनों एक स्कूल बस व एक ट्रक हाई-वे से नीचे पलट चुका है| यदि समय रहते चेतावनी बोर्ड आदि की व्यवस्था नही की गयी तो किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता| यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार नें बताया कि जल्द चेतावनी संकेत का बोर्ड हाई-वे पर उचित जगह लगाया जायेगा|