एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट ने विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर जोगराज स्थित संस्थान पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर पुरस्कार जीते।म्यूजिकल चेयर, कप बैलून, ट्विन टेलीपैथी आदि कार्यक्रमों में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय द्वारा विजय छात्रों को सम्मानित किया गया। सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा कम्प्यूटर साक्षरता पखवारा आयोजित किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस 9 छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति कम्प्यूटर साक्षर हो। कम्प्यूटर साक्षरता पखवाड़ा के अन्तर्गत 15 दिसंबर तक प्रवेश लेने वाले प्रथम 50 छात्रों को नि:शुल्क कोर्स कराया जा रहा है, साथ ही सभी वर्ग के छात्रों के लिए सीसीसी कोर्स भी नि:शुल्क कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र मिश्रा, फाल्गुनी, पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे। विजयी छात्रों में रितिक मिश्रा, अंजली वर्मा, लकी गौतम, आध्या दुबे रहे।