फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वर्गधाम पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों से श्मसान रसीद काटने के बहाने अवैध वसूली किये जानें की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है| जिलाधिकारी नें सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है|
दरअसल थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर स्वर्गधाम पर विगत लगभग सात सालों से अराजकतत्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले सबों के पारिवारिक जनों के साथ में घाट रसीद के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते थे| विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व कार्यकर्ताओं के साथ इसका विरोध किया और अवैध वसूली पर लगाम लगानें का प्रयास किया गया| दीवारों पर भी लिखाया गया कि श्मशान घाट पर किसी प्रकार की कोई रसीद नही काटी जाती, यदि कोई रसीद के नाम पर पैसे मांगे तो उसकी शिकायत करें| मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और लिखित शिकायत कर जिलाधिकारी को अवगत कराया| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें कार्यवाही का भरोसा दिया|
समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने बताया कि अवैध वसूली करनें वाले लोगों नें उनके ऊपर रंगदारी, गुंडा टैक्स वसूली आदि के मुकदमे लिखवा कर श्मशान घाट पर जाने से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये| वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात अवस्थी ने कहा की यह लोग समाज के ऊपर लगे बदनुमा दाग हैं ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार करके इनको कठोर से कठोर दंड दिया जाना आवश्यक है
सुनील वाजपेयी, रामदास गुप्ता, जगपाल सिंह, विष्णु नारायण अरोड़ा, कोमल पांडेय, आकाश गुप्ता, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना, मन्नू अग्निहोत्री, राजीव वर्मा सत्यनारायण, नीरज दुबे, विनय दीक्षित ,सौरभ पांडेय, सनी गुप्ता, अमित मिश्रा आदि रहे|
न्यायालय से स्टे बताकर लोगों को करते थे गुमराह
सालों से शमसान घाट पर रशीद काट रहे लोग किसी के द्वारा रोंके जानें पर न्यायालय से स्टे होनें की बात कहकर सभी का मुंह बंद कर देते थे| उनका कहना था कि उन्हें न्यायालय से स्टे मिला है कि इन्हे कार्य करने दिया जाये इन्हे रोंका ना जाए| जब रशीद काटनें वाले लोगों के बताये गये इस्टे की जाँच की गयी तो पता चला की उनका स्टे पूर्व में ही समाप्त हो है|