बाबा समर्थकों ने निकाली कांग्रेस के विरुद्ध जमकर भड़ास

Uncategorized

भृष्टाचार और कालेधन को मुद्दा बनाया


फर्रुखाबाद: बाबा रामदेव के दिल्ली रामलीला मैदान पर किये जारह अनशन के समर्थन में उनके समर्थकों ने शनिवार को यहां कलक्ट्रेट पर भी धरना प्रारंभ कर दिया। भृष्टाचार को समाप्त करने व बाहरी मुल्कों में जमा देश का कालाधन वापस लाने के मुद्दों की आड़ में बाबा समर्थकों ने केंद्र सरकार और कांग्रेस के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। फिलहाल चार लोगों ने अनिश्चित कालीन अनशन का नोटिस दिया है।

विदित है कि बाहरी मुल्कों में जमा देश का कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर योग गुरू बाबा रामदेव ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पर आज से अनिश्चतकालीन अनशन शुरू कर दिया है। उनके समर्थका भी देशभर में विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थन में अनशन कर रहे हैं। शनिवार को यहां कलक्ट्रेट पर भी बाबा के समर्थन में धरना प्रारंभ कर दिया गया। धरने में लगभग एक सैकड़ा लोगों ने आवक_जाव‍क‌ विधि से भाग लिया। विभिन्न किसान समस्याओं के विरोध में ज्ञापन देने आये भाकियू कार्यकर्ता भी बाबा समर्थकों के धरने में सम्मिलित होकर भीड़ बढ़ाते नजर आये। फिलहाल लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, सूरज भारद्वाज, रमेश चंद्र गुप्ता व विनोद मिश्रा ने ही अनिश्चितकालीन धरने का नोटिस दिया है।

लगभग पूरे दिन चली भाषण बाजी के दौरान बाबा समर्थकों ने भृष्टाचार और व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर केंद्र सरकार व कांग्रेस को जमकर कोसा। वक्ताओं ने टेलीकाम घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बावजूद केंद सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। आम कर दाता की गाढ़ी कमाई का का अरबों रुपया विदेशी बैंकों में डंप पड़ा है और देश में रोजाना भुखमरी से लोग मर रहे है। आम गरीब आदमी को भर पेट भोजन व सर छिपाने को छत नसीब नहीं है और वहां मुट्ठीभर भृष्टाचारी विदेशी बैंकों में अकूत धन छिपाये बैठै है। भाषणबाजी के दौरान जोश में आये भाकियू नेताओं ने तो स्थानीय स्तर पर अधिकारियों पर शीतगृह मालिकों से घूस लेने तक के आरोप मढ़ दिये। किसान नेताओं ने दावा किया कि इसी लिये आलू भंडारण के भाव प्रशासन कम नहीं करा सका।