फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार और जिला कारागार के बाहर भीड़ उमड़ी। जिला कारागार पर कुछ ज्यादा ही भीड़ रही। इसके कारण यहां बंद भाइयों का टीका करने आईं बहनों को इंतजार करना पड़ा।
भाई दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाकर बहनों ने उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। उधर, भाई दूज पर जेल में बंद भाइयों का टीका करने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ी। नियमों का
पालन कराते हुए बहनों की भाइयों से मुलाकात कराई गई। पांच दिवसीय दीपावली पर्व के अंतिम दिन भाई दूज होती है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यह पर्व
मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों का टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। रविवार सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गईं। बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।
भाई दूज पर केंद्रीय कारागार और जिला कारागार के बाहर भीड़ उमड़ी। जिला कारागार पर कुछ ज्यादा ही भीड़ रही। इसके कारण यहां बंद भाइयों का टीका करने आईं बहनों को काफी इंतजार करना पड़ा। जेल में अंदर जाने में एक से डेढ़ घंटे लग रहे थे। गहन तलाशी के बाद बहनों को प्रवेश दिया गया।