धनतेरस पर करोड़ो का झाड़ू हुआ बिक्री

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) धनतेरस पर झाड़ू की खरीदारी का सबसे अधिक महत्व होता
है। फर्रुखाबाद के बाजारों में धनतेरस में अलग ही चमक देखने को मिल रही है। शहर में धनतेरस पर झाड़ू की काफी मांग को देखते हुए दुकानों में अतिरिक्त स्टाक मंगाए थे, एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर चार से पांच करोड़ का झाडू का कारोबार हुआ। धनतेरस के दिन हर बार आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी से अधिक बिक्री होती है। हर ग्राहक अपनी
क्षमता के अनुसार खरीदारी करते है लेकिन वह एक झाड़ू तो खरीदना ही चाहता है। मांग को देखते हुए व्यापारियों नें भरपूर स्टाक झाड़ू का किया था। 

धन लाभ पाने की कामना हो तो करें ऐसा
मान्यता है कि धन लाभ पाने की कामना हो तो धनतेरस के दिन झाड़ू खरीद लें। इसके बाद उसे दिवाली के दिन सूरज निकलने से पहले किसी मंदिर में दान कर दें। ऐसा करने से घर में देवी लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है।