मिलावट की आशंका पर 1500 लीटर सरसों का तेल सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा की टीम सक्रिय है | लिहाजा शनिवार को 1500 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया|

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला लिंजीगंज स्थित खाद्य तेल व्यवसायी फर्म श्रुति ट्रेडर्स एवं मोहित कुमार गणेश प्रसाद के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही संपादित की गई| जिसमें प्रत्येक प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक-एक नमूना मिलावट की आशंका पर संग्रहित किया गया तथा लगभग 15,00 लीटर खुला सरसों का तेल सीज किया गया, जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है। कार्यवाही मे नगर मजिस्ट्रेट सुनील बंसल के निर्देश पर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया पुलिस के साथ मौजूद रहे। शहर के मोहल्ला आवास विकास स्थित एक बड़े मिठाई कारोबारी के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ खोया की बर्फी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिंवदास सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार एवं डॉ0 शैलेंद्र रावत मौजूद रहे।