फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई | जिसमे तम्बाकू की टैक्स चोरी रोंकने के निर्देश डीएम नें दिये|
समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की वसूली क्रमिक लक्ष्य से कम पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जाहिर की गयी| प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व इसके साथ ही तम्बाकू पर टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिये| स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गयी, स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश
दिये|
आबकारी विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये,परिवहन विभाग को अवैध बसों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया ,फर्रूखाबाद व कायमगंज मंडी के लक्ष्य को बढ़ाने के लिये निदेशक को पत्र लिखने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया, मंडी में जितनी भी फर्जी फर्मे है उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही करने व प्रवर्तन का कार्य बढ़ाकर टैक्स चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये निर्देशित किया गया, खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई, नगर पालिका फर्रुखाबाद की वसूली कम पायी गयी।