धूमधाम से निकाली फतेहगढ़ की राम बरात

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) श्रीरामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से फतेहगढ़ में भगवान श्रीराम की आकर्षक बरात धूमधाम से निकाली गई। दूल्हा बने श्रीराम की आरती उतार कर लोगों ने बरात का जगह-जगह स्वागत किया। भोलेपुर हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। वहां बरात के पहुंचने पर भगवान श्रीराम और जानकी सीता का विवाह कराया जाएगा|

रविवार को रात एमआईसी तिराहा से भगवान श्रीराम की बरात निकाली गई। इसमें सबसे आगे भगवान श्रीगणेश रथ पर सवार चल रहे थे। इसके बाद काली का अखाड़ा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा में लगभग 41 स्वरूप शामिल किये गये है| इंद्र देव , सूर्य भगवान, जनक जी, तिरुपति बाला जी, सस्वती, पुष्प वाटिका, खाटू श्याम, शंकर-पार्वती, सांईबाबा, लड्डू गोपाल, परशुराम, सीता-सुनैना, श्रीकृष्ण-अर्जुन, दुर्गा माता, ब्रह्मा जी,
हनुमान जी, विश्वामित्र सबसे पीछे भगवान राम, लक्षमण, भरत, शत्रुघ्न की झांकी निकली । रामलीला परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी व कमेटी के सदस्यों नें भगवान राम की आरती उतार कर जयकारे लगाए। शोभा यात्रा एलआईसी कार्यालय फतेहगढ़ से शुरू होकर कोतवाली फतेहगढ़, फतेहगढ़ चौराहा होते हुए फिर एलआईसी कार्यालय पंहुचेगी| इसके बाद पुन: कोतवाली फतेहगढ़ से होते हुए मछली टोला होते हुए भोलेपुर हनुमान मन्दिर पंहुचेगी| जहाँ श्रीराम व सीता का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा| पंकज अग्रवाल, चमन टंडन, मुन्नालाल वार्ष्णेय, पवन कुमार, संजय रस्तोगी, अतुल मिश्रा, , पंकज प्रकाश, दिनेश तिवारी आदि रहे।