फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)शारदीय नवरात्र के चौथे दिन साधकों ने मां कूष्मांडा की आराधना की। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और दुर्गा पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भक्तिमय माहौल में पूजा-अर्चना का सिलसिला दिन भर चलता रहा|
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन साधकों ने अवस्थित मन से मां भगवती के कूष्मांडा स्वरूप की आराधना की। शक्तिपीठ बढ़पुर शीतला माता मन्दिर, गुरुगांव देवी मन्दिर, भोलेपुर वैष्णो देवी मन्दिर, फतेहगढ़ गमा देवीमन्दिर सहित सभी देवी मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ नजर आई। दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान धूप, दीप, नैवेद्य की सुगंध से जिलेभर का माहौल भक्तिमय बना रहा। शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र जिले में पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को चौथे दिन देखा गया कि मन्दिरों में भोर से ही भक्तों की भीड़ जुट गई। श्रद्धालु माता रानी की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। कतार लंबी होने के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद क्षण भर के लिए दर्शन हो सकें।