फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 3 अक्टूबर से शुरू हुई 67 वीं जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सकुशल समापन शनिवार को हो गया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के द्वारा किया गया था| 5 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक व सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय रहे| जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 8 प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप जीती। कायमगंज जोन विजेता टीम रही जबकि उपविजेता टीम फतेहगढ़ जोन रही। चैंपियनशिप में सीनियर बालक वर्ग में सुशील कुमार, आरपी इंटर कॉलेज दीपक कुमार ,बाबा रामदीन चोखेलाल इंटर कॉलेज ,जूनियर वर्ग में अनिकेत आरपी इंटर कॉलेज, अभिषेक के एसआर कम्पिल इंटर कॉलेज, सब जूनियर में अंकित राजपूत, एसडीइंटर कालेज पहला, जबकि बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में रामा जीजीआईसी फतेहगढ़ तथा सब जूनियर में नैंसी तथा प्रतीक्षा रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, एन ए केपी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, आदि विद्यालयों के छात्राओं ने की।प्रतियोगिता के संयोजक लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर व सह संयोजक कैप्टन बलविंदर सिंह तथा डॉ. नीतू मसीह रहे।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से अतुल दास ,देवेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, केशव गंगवार ,सुनील पाल ,राहुल यादव ,रितु मिश्रा, आरती यादव, सुब्रत शाक्य, अर्जुन प्रताप सिंह, नेहा भारद्वाज, शुभम मौर्य, देवेश कुमार, अनुराग पटेल आदि रहे। वहीं प्रधानाचार्य में जीआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य संतोष कटियार, प्रधानाचार्य रामदास, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,रघुवंशी हिंदू मिश्रा तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे, नरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवेश शाक्य , महिपाल सिंह रहे| संचालन सुधाकर चतुर्वेदी व डॉ यशवंत सिंह द्वारा किया गया।