फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)खाटू वाले श्याम बाबा की शोभायात्रा शनिवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भक्तजनों ने यात्रा पर अबीर-गुलाल, फूल और इत्र की बारिश की। फूलों से सजे रथ पर सवार बाबा की ज्योति की भक्तों ने आरती उतारी। रास्ते भर प्रसाद बांटा गया। महिला-पुरुष भक्तों की टोलियां मदमस्त होकर चल रही थीं। देखें वीडियो https://youtu.be/bzJCLjDqShE?si=7tw7VBstv8XuVAWh
शहर के लोहाई रोड़ स्थित राधा श्याम शक्ति मन्दिर से शुरू होकर चौक, घुमना लाल दरवाजा, ठंडी सड़क, आईटीआई चौराहा होती हुई सातनपुर आलू ,मंडी पंहुची| रविवार शाम को आलू मंडी में संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा| जिसमे बरेली, पानीपत व सोनभद्र से गायक समा बांधेंगे| शोभायात्रा में बाबा के भक्त महिला, पुरुष, युवक व बच्चे कीर्तन करते हुए मदमस्त होकर रंग, गुलाल, फूलों की वर्षा करते चल रहे थे।