तीन दिवसीय शिविर में 457 दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एसएन साथ ट्रस्ट द्वारा डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजत तीन दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था| जिसका शनिवार को समापन हो गया|
एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केन्द्र पर शिविर में जयपुर फुट नामक संस्था “भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति” के विशेषज्ञ ईएनटी के स्पेशलिस्ट डॉ. शिखर सक्सेना व उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवायें तथा कान की मशीन दीं। डा. कार्तिकेय सिंह और डा. के जी बाथम नें मरीजों को देखा।
तीन दिवसीय शिविर में कुल 457 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें 65 ट्राई साईकिल, 42 व्हील चेयर, 53 छड़ी, 48 कैलीपर, 36 कृत्रिम पैर, 9 कृत्रिम हाथ, 69 वैशाखी, 26 वॉकर, 73 जोड़ी जूते, 175 कान की मशीन रही है। दिव्यांग उपकरण पाकर खुश हुए, शिविर में दिव्यांगों को दवाईयां तथा उनके साथ आये तीमारदारों को भोजन की सुव्यवस्था भी रही है। एसएन साथ ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साथ व चमकेश, मधु साध, प्रिया साथ, रीतेश साध, अमर साथ, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, बॉबी, सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोबिन साध, शेखर साध आदि रहे|