फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रभारी मंत्री बनाये जानें के बाद प्रथम बार जिले में आये योगी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा| डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में आये एक पक्ष नें बीजेपी कार्यालय के बाहर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करके धरना दिया|
दरअसल बीते दिन कादरी गेट स्थित डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में व बाहर मारपीट की घटना हुई थी| जिसमे पुलिस नें दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था| जिसके चलते पीड़ित पूर्व छात्र संघ महामंत्री व मेडिकल संचालक पंकज अवस्थी के परिजन और उसके समर्थन में दर्जनों लोग बीजेपी कार्यालय आ धमके और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| पंकज के आये लोगों नें धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया | भीड़ नें मंत्री पर जाति विशेष की मदद का आरोप लगाकर नारेबाजी की| सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय से भी पुलिस की नोकझोंक हुई| काफी देर हो-हल्ला के बाद मंत्री बाहर निकलकर आये और धरना दे रहे लोगों से बात की| धरना दे रहे पंकज अवस्थी ने कार्यवाही को न्याय संगत नही बताया| जिसके बाद मंत्री नें जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया | अमन अवस्थी, सुबोध शुक्ला, रामवीर शुक्ला, विमलेश मिश्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा आदि प्रमुख रूप से प्रदर्शन में शामिल हुए|