फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइक खड़ी करनें के विवाद में महाभारत हो गया | दंबग मेडिकल स्टोर संचालक ने दूसरे पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके परिजनों को जमकर पीट दिया| मौके पर पकड़नें गयी पुलिस के साथ भी आरोपी और उसके गुर्गों नें जमकर धक्का-मुक्की कर दी| फिलहाल पुलिस कड़ी मसक्कत के बाद आरोपी को थानें लायी| देखें वीडियो https://youtu.be/rYay8I5twsY?si=gUvhf3OctZBOBGpi
थाना कादरी गेट क्षेत्र के कादरी गेट निवासी पंकज अवस्थी का श्रीराम मेडिकल है| पंकज नें बताया कि कादरी गेट में उनके पड़ोस में डा. विपुल अग्रवाल का वेदांता अस्पताल है| जिसके मेडिकल पर आवास विकास निवासी जयवीर सिंह बैठता है| गुरुवार को अस्पताल आये एक व्यक्ति नें बाइक पंकज के मेडिकल के सामने खड़ी कर दी| जिस पर पंकज नें आपत्ति जाहिर कर बाइक को हटानें का दबाब बनाया| जिस पर वेदांता अस्पताल से जयवीर सिंह बाहर आ गया और उसने पंकज अवस्थी के साथ मारपीट कर दी| पंकज का आरोप है कि उसके ऊपर जयवीर नें पिस्टल तान दी| मामले की तहरीर पंकज नें थाना पुलिस को दी| पुलिस मौके पर गयी तो जयवीर नें पंकज के भाई मनोज अवस्थी व भाभी विमलेश के साथ भी मारपीट कर दी|
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अबध नारायण पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ वेदांता अस्पताल पंहुचे और दबिश दी| आरोपी जयवीर को चलने को कहा तो वह विवाद करने लगा| उसनें पुलिस के साथ जमकर विवाद और धक्का मुक्की कर दी| पुलिस को उसको गाड़ी में बैठाने में पसीने छूट गये| बमुश्किल पुलिस आरोपी जयवीर को थानें लायी| पीड़ित पंकज अवस्थी छात्र संघ महामंत्री 2005 में बद्री विशाल कालेज में रहा है|
डा. विपुल पर भी मारपीट करानें का आरोप
पीड़ित पंकज अवस्थी नें तहरीर में डा. विपुल अग्रवाल पर भी मारपीट करानें का आरोप लगाया| पंकज का कहना है कि डा. विपुल की सह पर ही आरोपी जयवीर नें मारपीट की|
अस्पताल के बाहर नही पर्किंग, दिन भर लगता जाम
वेदांता अस्पताल के बाहर पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है| यह भी पीड़ित पंकज नें आरोप लगाया | पार्किंग ना होने से अस्पताल में आनें वाले वाहन उसके मेडिकल के सामने खड़े होते हैं| वहीं सड़क पर भी वाहनों की लाइनें लगती है जिससे दिन भर जाम रहता है| डा. विपुल अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए जेएनआई के द्वारा उन्हें फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा|
प्रभारी निरीक्षक अबध नारायण पाण्डेय नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है | जाँच के बाद कार्यवाही होगी |