पितृपक्ष शुरू, श्राद्ध पूर्णिमा पर लगाई गंगा में डुबकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पूर्णिमा के श्राद्ध के साथ ही बुधवार से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं। पांचाल घा के गंगा घाटों पर लोगों ने स्नान किया और पितरों का पूजन किया। श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की आत्मशांति के लिए 16 दिनों तक नियम पूर्वक कार्य करने का विधान है| देखें वीडियो https://youtu.be/lHqXDDctctE?si=JkH0PrOUG1Moj6n4
पहला श्राद्ध होने से लोगों ने पितरों का तर्पण किया। गंगातट पर स्नानार्थियों की भीड़ जुटने से अव्यवस्था के कारण लोगों काफी परेशानी भी हुई। श्रद्धालु स्नान करने के लिए कार, जीप, ट्रेक्टर व बाइकों के साथ ही पैदल से घाट पर पहुंचे। लोग तड़के से ही स्नान को जुट गई। पांचाल घाट पर आचार्य प्रदीप कुमार शुक्ल आदि नें तर्पण कराया|
18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पितृ पक्ष
आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ल के अनुसार भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष का आरंभ होता है। पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है, उनकी आत्म तृप्ति के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म आदि किए जाते हैं। वायु पुराण, मत्स्य पुराण, गरुड़ पुराण और विष्णु पुराण समेत अन्य शास्त्रों में भी श्राद्ध के महत्व के बारे में बताया गया है। पितरों की आत्म तृप्ति से व्यक्ति पर पितृ दोष नहीं लगता है। पितृ पक्ष 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रहेगा|