फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आदेश के आदेश पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा जनपद के सभी विकास खंडो मे क़ृषि बिभाग एवं अन्य अधिकारियो की संयुक्त टीम बनवाकर उर्वरक के दुकानों पर सघन छापे की कार्यवाही करायी गयी| जिसमे पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गये|
जिला क़ृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि जनपद मे 4 संयुक्त टीमों द्वारा 40 जगह छापेमारी की गयी| जिसमे 11 नमूना लिया गया| दुकान बन्द कर गायब होने पर पाठक खाद भंडार अमृतपुर, बालाजी किसान सेवा केंद्र अमृतपुर, काब्या क़ृषि सेवा केंद्र नबाबगंज, दुकान खुली छोड़कर गायब होने पर मंगला इंटरप्रइजेज मंझना एवं अभिलेख न दिखाने पर बालाजी किसान सेवा केंद्र हुसैनपुर बांगर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है|