‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’ इस गणेश प्रतिमा बिसर्जन से सीख लेनें की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’ संत रविदास के यह बचन इस गणेश स्थापना कमेटी पर सटीक बैठते हैं| जहाँ उन्होंने तीन दिन गणेश स्थापित करनें के बाद उन्हें बड़े पात्र में गंगा जल भरकर उसमे विसर्जन कर दिया| जिससे गंगा को साफ रखनें की प्रेरणा को बल दिया गया |
शहर के नुनहाई स्थित आनन्देश्वर मन्दिर में कमेटी के सदस्य बीते 16 सालों से गणेश चतुर्दशी पर प्रतिमा की स्थापना करते चले आ रहें हैं| कमेटी के सदस्य जितेन्द दीक्षित, बल्लू मिश्रा व शशांक दीक्षित आदि नें बताया कि बीते वर्षों से जब गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर पाबंदी लगायी तभी से वह प्रतिमा विसर्जन घर पर ही करते चले आ रहे हैं | सोमवार को फिर तीन दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ गंगा जल भरे पात्र में उसका विसर्जन किया गया| कमेंटी नें प्रतिमा मिट्टी की खरीदी थी| जिसे एक बड़े पात्र में भरे गंगा जल में विसर्जन कर दिया गया| भप्पू सोनी, लल्लन मिश्रा, अजय तिवारी, अमित मिश्रा, नरेश शंकर अवस्थी, सुनील मिश्रा, अंकित सैनी, शिवम दीक्षित, वैभव मिश्रा,हिमांशु दीक्षित आदि रहे|