फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में मूसलाधार बारिश से नगर की जनता त्राहिमाम कर उठी। सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। निचले इलाकों का शायद ही कोई घर या इलाका बचा हो जो जलमग्न न हुआ हो।लोग घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में जुटे रहे।शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया| सैकड़ों घरों व दुकानों में पानी ने हमला बोल दिया।मूसलाधार बारिश में शहरवासी बंधक से बनकर रह गए। तेज बारिश के चलते लोगो को अपने घरों में ही कैद होना पड़ा। जो जहां था वहीं रुक गया। सड़कों से लेकर गलियों तक भीषण जलभराव हो गया। सड़कों पर भरे पानी में फंस कर कई वाहन बंद हो गए।मूसलाधार बारिश से आम जनमानस त्राहिमाम करने लगा। हालात यह थे कि घरों से निकल चुके लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच सके और जो जहां था वहीं थम गया। रास्ते खाली हो गए और लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए साधन नहीं मिल सके। जलभराव देख लोगों ने नगर पालिका को जमकर कोसा।