टैबलेट पाकर खिले नर्सिग कालेज के छात्र-छात्राओं के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों को सांसद मुकेश राजपूत के माध्यम से टैबलेट फोन का वितरण किया गया| जिससे अध्यनरत छात्रों के चेहरे पर चमक नजर आयी| सांसद नें कहा की टैबलेट से छात्र डिजिटल इंडिया से जुड़ सकता है| इसके साथ ही शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी प्रगति कर सकता है|
मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत सांसद व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ. भूदेव राजपूत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) आदित्य मिश्रा की मौजूदगी में कार्यक्रम श्रीगणेश किया गया। अतिथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। विद्यार्थी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये गये। अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक अनुराग दुबे द्वारा किया गया। प्रबन्धक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना डीजीशक्ति के अंतर्गत आज सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरित किया जा रहा है, साथ ही उन्होने यह भी बताया कि सरकार की यह योजना से सभी विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी चेताया कि इस टैबलेट का सही उपयोग ही किया जाये, नकरात्मक प्रयोग से अपना समय व्यर्थ न करें। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नर्सिंग के सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरण किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा आदित्य मिश्रा ने कहा कि यह योजना युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में और जीवन के अन्य पहलुओं की तरक्की में अहम साबित होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ. भूदेव राजपूत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का माध्यम है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी रूप से समृद्व होना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे, शिवस्वरूप पाठक, डायरेक्टर डाॅ. सचिन दुबे, अभिषेक मिश्रा आदि रहे |