दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का तीसरा बैच सम्पन्न

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के जोगराज स्ट्रीट एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) एवं हिन्दुस्तान यूनीलीवर द्वारा 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तृतीय बैच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बंगलौर में ब्लैक रॉक कंपनी में कार्यरत साजन जोहरी टैलेंट एक्विजिशन इंडिया एंड एशिया ने छात्रों को उद्यमिता और स्किल के विषय में जानकारी प्रदान की , जागरूकता कार्यक्रम में 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया। साजन जोहरी ने कहा आज हर युवा को उद्यमिता से जुड़ना चाहिये। जिससे हम अपना और दूसरों के लिए भी आय के साधन को पूरा कर सकें आप नए और क्रिएटिव आइडिया को सोचे सफल होते है तो ठीक है नही तो दोवारा भी उसी एनर्जी से कार्य करें एक न एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी ट्रैनिंग के दौरान संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं निसबड की ट्रेनर आकांक्षा सक्सेना ने कहा की संस्थान द्वारा उधमिता पर ये तृतीय बैच था जो छात्र इसमें प्रतिभाग करना चाहते है, वह संस्थान में जाकर अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते है समय समय पर रोजगारपरक निशुल्क ट्रेनिंग का आयोजन होता रहता है| अगर कोई छात्र भविष्य में इस प्रकार की ट्रेनिंग में प्रतिभाग करना चाहते है, तो वह अपना निःशुल्क पंजीकरण संस्थान में करवा सकते है| जिससे की जब भी किसी ट्रेनिंग का आयोजन होगा तो छात्रों को सूचित किया जाएगा | इस अवसर पर पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, वंशिका, फाल्गुनी, अनिकेत आदि लोग रहे।