फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती साधारण सभा की बैठक में प्रांतीय कला साधक संगम की भूमिका तय की गई ।
नगर के विनायशा होटल में आयोजित बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
प्रांतीय कला साधक संगम कार्यक्रम का संयोजक दीपक रंजन सक्सेना व सहसंयोजक अरविंद दीक्षित को नियुक्त किया गया अनिल प्रताप सिंह को व्यवस्था सौंपी गई । कवि राम मोहन शुक्ल को आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन स्मृति दिवस काव्य गोष्ठी का संयोजक बनाया गया । प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आगामी माह में तीन दिवसीय प्रांतीय कला साधक संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिनमें विभिन्न जिलों के अलग- अलग विधाओं के कला साधक सम्मिलित होंगे। अध्यक्ष डा. नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन सचिव कूलभूषण श्रीवास्तव ने किया । संजय गर्ग, नवीन मिश्रा नब्बू, नरेंद्र नाथ मिश्रा,प्रमोद अग्रवाल,अर्पण शाक्य,दिलीप कश्यप, अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन बंसल, रविन्द्र भदौरिया, भारती मिश्रा, गौरव मिश्रा बंटी, अनुभव सारस्वत, राज गौरव पाण्डेय आदि रहे।