पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होनें को उमड़ी परीक्षार्थीयों की भीड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती – 2023 की लिखित परीक्षा कराने के लिए जिले में बनाए गए 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी है| केन्द्रों पर 23 अगस्त से 31 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा| फिलहाल प्रथम दिन परीक्षा देनें के लिए रोडबेस बस अड्डे पर बड़ी संख्या में युवा पंहुचे |

जनपद में 18 सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें लगभग 12000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे| इसके साथ ही बद्री विशाल महाविद्यालय , क्रिश्चियन इंटर कालेज , दुर्गा नारायण पीजी कालेज , सिटी गर्ल्स इंटर कालेज , राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद , राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय पालीटेक्नीक , जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ , केआर रस्तोगी इंटर कालेज में , मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में , महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में , महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में ,

म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में , एनएकेपी इंटर कालेज में , एनएकेपी डिग्री कालेज में , रखा बालिका इंटर कालेज में , स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज में , स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज में परीक्षा हो रही है| परीक्षा देनें आये युवा बड़ी संख्या में सड़कों पर बस अड्डे पर दुकान के पर, होटलों पर पेंड के नीचे जहाँ जिसे जगह मिली बैठा नजर आया| बीती रात को ही अन्य जनपदों से परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंहुच गये थे| प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। वहीं परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरेके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
डीएम-एसपी नें लिया जायजा
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें पुलिस बल के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया| इसके साथ ही सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक ना हो इसका ध्यान रखनें के निर्देश दिये|