फर्रुखाबाद: फुटपाथी दुकानदारों के विरोध के कारण आज आवास विकास कालोनी में नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान की हवा निकल गयी| तय हुआ कि स्वागत गेस्ट हॉउस से अतिक्रमण अभियान की शुरूआत की जायेगी|
नगर मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी अमित शर्मा, जूनियर इंजीनियर राम सक्सेना जेसीबी मशीन लेकर नाले की सफाई करने के लिए आवास विकास कालोनी पहुंचे| नाले के किनारे करीब आधा सैकड़ा दुकानदारों ने लकड़ी के खोखे रखकर कब्जा कर रखा है| बिना दुकानों को हटाये जेसीबी मशीन से नाले की सफाई नहीं हो सकती है|
सुबह ही लाउड स्पीकर से फुटपाथी दुकानदारों को अपनी दुकाने हटाने के लिए चेतावनी दी गयी जिससे दुकानदारों में हडकंप मचकर रोष व्याप्त हो गया| गुस्साए दुकानदारों ने पालिका कर्मचारियों को दिखाया कि नाले स्वागतम गेस्ट हॉउस वालों ने बंद कर दिया है| वहीं से अतिक्रमण अभियान की शुरूआत होनी चाहिए|
नगर मजिस्ट्रेट डॉ मिश्रा ने ईओ को निर्देश दिया कि वह तीन दिन के अन्दर सभी दुकानदारों को नोटिस दें| उसके बाद वह स्वयं मौजूद रहकर दुकानों को पुलिस की मदद से हटवा देंगें| दुकानदारों की सूची बनाने के लिए सफाई नायक विनय शर्मा को लगाया गया है|