फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती शिशु मन्दिर व विधा मन्दिर श्याम नगर में धूमधाम से मनाया गया| शिशु मन्दिर की छात्रा शिव्यांशी शुक्ला नें भगवान शंकर का स्वरुप बनकर तांडव की प्रस्तुति दी | जिसे खूब सराहा गया |
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी गयी| छात्रा निष्ठा शुक्ला व अन्य छात्राओं नें स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया l शिशु मन्दिर के विद्यालय में ध्वजारोहण विद्यालय के अध्यक्ष उदयपाल सिंह ,व्यवस्थापक गौरव
अग्रवाल ,सहव्यवस्थापक रामगोपाल सिंह , सह विभाग प्रचारक अमित ,नगर प्रचारक धनंजयजी, व्यवसायी जुगुल किशोर मिश्र , विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेयी,
श्रीनारायण मिश्र आदि ने किया । ध्वजारोहण के पश्चात भैया बहिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आये हुए अतिथियों और भैया बहिनों का मन मोह लिया । संगीताचार्य संतोष पाठक ने संगीत की व्यवस्था देखी|
विद्या मन्दिर में भी रंगारंग कार्यक्रम
विद्या मन्दिर श्याम नगर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया | मुख्य अतिथि मीरा सक्सेना नें कहा कि स्वतंत्रता यज्ञ में भारत माता के सच्चे सपूतों नें अपने प्राणों की आहुति दी है| हम सभी को आजादी के महात्व को समझना होगा| बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम लहरा दो तिरंगा के उदघोष से प्रारम्भ किया| सभी नें देश की आन, बान, शान को सुरक्षित रखनें का संकल्प लिया | विद्यालय समिति की अध्यक्षा बिंदु गुप्ता, कोषाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, प्रधानाचार्य रागिनी त्रिवेदी, शिव विलास त्रिवेदी, अंकुर मिश्रा, रश्मि परिहार, अनुराग शाक्य, बिंदु श्री माली, मंजरी चौहान आदि रहे |