छात्र संसद में पदाधिकारियों नें ली शपथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्यामनगर में छात्र संसद ,कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ |
मुख्य अतिथि कृष्णकांत पाण्डेय शासकीय अधिवक्ता, सरिता दुबे, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेयी व श्रीनारायण मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्य अतिथि ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। और कहा कि आप सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन और अपने कार्यों के द्वारा करते हुए विद्यालय का नाम उज्ज्वल करें । कार्यक्रम की अध्यक्षा सरिता दुबे ने कहा विद्या भारती के विद्यालय समाज में एक विशेष छवि रखते हैं| प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेयी ने बताया कि छात्र संसद के गठन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सहयोग व सहकारिता की भावना का विकास करना है।
यह बने पदाधिकारी
विद्यालय की छात्र संसद में शिशु भारती अध्यक्ष काव्या राजपूत , उपाध्यक्ष हिमालया सिंह अनन्या सिंह मंत्री, कृष्णा बाबू उप मंत्री, कार्तिकेय, कुश यादव सेनापति, प्रांशु उप-सेनापति, आयुष्मान, माधव , कन्या भारती से प्रधानमंत्री अनिका,उप प्रधानमंत्री निहारिका , संसदीय मंत्री लक्ष्मी एवं छात्र संसद से प्रधानमंत्री रिंकल कुमार, उपप्रधानमंत्री प्रेम शंखवार संसदीय मंत्री पार्थ दीक्षित आदि मंत्रिमंडल ने शपथ ली | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनारायण मिश्र ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया ‌संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य चंदन लाल मिश्रा ने की| कार्यक्रम में सुशील कुमार शुक्ल, जितेन्द्र सिंह,आलोक दीक्षित आदि आचार्य रहे।